kukrukoo
A popular national news portal

कल यूपी की 7 सीटों पर है उपचुनाव, जानिए उम्मीदवारों के बारे में।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 7 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए कल वोट डाले जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत राज्य के अन्य दिग्गजों ने चुनाव प्रचार के लिए काफी जोर लगाया है।

आइए जानते हैं कि कहां से कौन सी पार्टी ने किस को अपना उम्मीदवार बनाया है.

1. बांगरमऊ विधानसभा उन्नाव
यह वही सही है जहां से कुलदीप सिंह सेंगर विधायक थे . फिलहाल वह बलात्कार के आरोप में जेल में इसी वजह से यह सीट खाली थी. कुलदीप सिंह सेंगर यहां से पहले सपा के टिकट से विधायक बने और जीतने के बाद उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया . यह वही सीट है जहां 50 सालों से भाजपा ने एक भी बार अपना प्रत्याशी नहीं जीता पाई.
यहां की सीट ज्यादातर कांग्रेसी के पास रही. यहां से सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं .भाजपा ने “श्रीकांत कटियार “,कांग्रेश ने “आरती बाजपेई” ,सपा ने “सुरेश पाल” और बीएसपी ने “महेश पाल” को अपना प्रत्याशी घोषित किया है

2. मल्हनी, जौनपुर
जौनपुर जिले की मल्हनी विधान सभा सपा विधायक पारसनाथ यादव के निधन के बाद खाली हुई है. यह सीट पूर्वांचल की सबसे हॉट सीट मानी जा रही है. क्योंकि बाहुबली नेता धनंजय सिंह इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. सपा ने स्वर्गीय पारसनाथ यादव के बेटे लकी यादव को टिकट दिया है, बीजेपी ने मनोज सिंह को टिकट दिया है. बीएसपी और कांग्रेस के प्रत्याशी भी मैदान में हैं.
इसी से बाहुबली धनंजय सिंह और एसपी प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर दिखायी देती है.

3. देवरिया सदर
बीजेपी विधायक जन्मेज्य सिंह के निधन के कारण यह सीट खाली हुई है. इस सीट पर सभी बीजेपी, सपा, बसपा और कांग्रेस ने ब्राह्मण प्रत्याशियों को टिकट दिया है. इस सीट के चुनावी यह भी तय करेंगे कि 2022 में ब्राह्मण मतदाता किस दल के साथ जा रहे हैं. बीजेपी ने सत्यप्रकाश मणि को टिकट दिया है, सपा ने पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे ब्रह्माशंकर त्रिपाठी को चुनाव मैदान में उतारा है. बीएसपी ने अभयनाथ त्रिपाठी और कांग्रेस ने मुकुंद भास्करमणि त्रिपाठी को टिकट दिया है. बीजेपी विधायक रहे स्वर्गीय जन्मेजय सिंह का बेटा यहाँ से निर्दलीय चुनाव लड़ रहा है.

4. टूंडला, फिरोजाबाद
एसपी सिंह बघेल के सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई थी. सपा का गढ़ माने जाने वाले इस इलाके के नतीजों पर भी सभी की निगाहें होंगी, क्योंकि सपा और बीजेपी दोनों ने ताकत झोंक रखी है. बीजेपी ने प्रेमपाल धनगर और सपा ने महाराज सिंह धनगर को प्रत्याशी बनाया है. बीएसपी ने संजीव चक को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा खारिज हो गया है.

5. घाटमपुर, कानपुर देहात- यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण के निधन के बाद ये सीट खाली हुई है. बीजेपी ने यहां से उपेन्द्र पासवान और सपा ने इंद्रजीत कोरी को टिकट दिया है. कांग्रेस से कृपाशंकर और बीएसपी से कुलदीप संखवार चुनाव लड़ रहे हैं. सुरक्षित सीट होने के नाते सबसे ज्यादा निगाहें दलित वोट पर हैं और सामान्य वोट किसके पास जाता है.

6. बुलंदशहर सदर- बुलंदशहर जिले की यह सीट बीजेपी विधायक वीरेंद्र सिरोही के निधन के बाद खाली हुई है. इस सीट को जाट वोट बैंक के प्रयोगशाला के तौर पर देखा जा रहा है. बीजेपी ने जाट नेता स्वर्गीय वीरेंद्र सिरोही की पत्नी ऊषा सिरोही को टिकट दिया. तो समाजवादी पार्टी ने यह सीट RLD के कोटे में दी है. RLD से प्रवीण कुमार चुनावी मैदान में हैं. इस चुनाव से यह साफ होगा कि जाट वोटों की पहली पसंद आरएलडी है या बीजेपी? जबकि बीएसपी ने मोहम्मद यूनुस को टिकट दिया है तो कांग्रेस ने सुशील चौधरी को प्रत्याशी बनाया है. चंद्रेशखर की आजाद समाज पार्टी और AIMIM भी चुनावी मैदान में है. इस सीट पर मुस्लिम वोट किसके पक्ष में जाता है, इस पर भी सभी की निगाहें हैं.

7. नौगांव सादात, अमरोहा- यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे चेतन चौहान के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है. बीजेपी ने यहां से स्वर्गीय चेतन चौहान की पत्नी संगीता चौहान को टिकट दिया है. समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव के करीबी माने जाने जावेद आबादी को चुनाव मैदान में उतारा है. इस सीट पर राष्ट्रीय लोकदल और महान दल, समाजवादी पार्टी को समर्थन कर रहे हैं. बीएसपी ने फुरकान अहमद और कांग्रेस ने डॉ. कमलेश सिंह को टिकट दिया है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like