कप्तान के तौर पर टीम के लिए सही नहीं कोहली : गंभीर
अपने नाम की तरह ही अपने गंभीर स्वभाव के लिए पहचाने जाने वाले पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी गौतम गंभीर ने इस बार विराट कोहली पर उनकी कप्तानी के लिए तीर साधा है।
गंभीर का मानना है कि कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के लिए एक कप्तान के तौर पर सही नहीं है। उन्हें अब इस पद से हटा देना चाहिए।
आरसीबी के IPL-13 से बाहर होने के बाद टीम इंडिया के पूर्व ओापनर गंभीर ने कहा है कि टीम को कप्तान कोहली का विकल्प तलाशने का काम शुरू कर देना चाहिए।
RCB को IPL-13 के एलिमिनेटर मैच में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद विराट कोहली की कप्तानी वाली RCB टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई जबकि हैदराबाद ने क्वालीफायर-2 में अपनी जगह बना ली है।
गंभीर ने क्रिकइंफो से कहा, ‘‘ 8 साल तक टीम टूर्नामेंट में खिताब नहीं जीत पाई है, जोकि काफी लंबा समय है। मुझे एक कप्तान या खिलाड़ी का नाम बता दो, जो बिना ट्रॉफी जीते 8 साल तक टीम में रहा हो। कप्तान को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए’’
क्वालीफायर-2 में अब हैदराबाद का सामना रविवार को दिल्ली कैपिटल्स से होगा। क्वालीफायर-2 की विजेता टीम मंगलवार को मुंबई इंडियंस से फाइनल खेलेगी।
गंभीर ने कहा, ‘‘ये केवल 1 ही साल की बात नहीं है और ना ही यह इस सीजन की बात है। मैं विराट के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन उन्हें मानना होगा कि टीम के इस प्रदर्शन के लिए वे जिम्मेदार हैं।’’
कोहली 2013 से RCB के कप्तान हैं और उनकी कप्तानी में टीम ने पिछले 8 सीजन में से केवल 3 सीजन में ही प्लेऑफ में प्रवेश किया है।
गंभीर ने किंग्स इलेवन पंजाब का उदाहरण दिया और कहा, ‘‘ रविचंद्रन अश्विन का उदाहरण हम सबके सामने है। 2 साल पंजाब तक पंजाब को जीत नहीं दिला पाने के बाद उन्हें हटा दिया गया। हम महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और कोहली की बात करते हैं। धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन और रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने चार ट्रॉफी जीते हैं। रोहित लंबे समय से कप्तान हैं। मुझे पता है कि अगर रोहित सफल नहीं होते तो उन्हें हटा दिया जाता।’’
2016 की चैंपियन हैदराबाद ने अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए बेंगलोर को सात विकेट पर 131 रनों पर रोक दिया। बेंगलोर के लिए एबी डिविलियर्स ने 56 और एरॉन फिंच ने 32 रन बनाए।
हैदराबाद ने इस टारगेट को दो गेंद शेष रहते चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। हैदराबाद के लिए केन विलियम्सन ने नाबाद 50 और जेसन होल्डर नाबाद 24 रन बनाए। विलियम्सन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।