कपिल शर्मा ने शानदार तरीके से मनाया बेटी अनायरा शर्मा का जन्मदिन, तस्वीरें वायरल
कपिल शर्मा ने शानदार तरीके से मनाया बेटी अनायरा शर्मा का जन्मदिन, तस्वीरें वायरल :
कपिल शर्मा ने शानदार तरीके से मनाया बेटी अनायरा शर्मा का जन्मदिन, तस्वीरें वायरल
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की बेटी अनायरा (Anayra ) का जन्मदिन 10 दिसंबर को था, बर्थडे पार्टी की तस्वीरे सामने आते ही वायरल हो चुकी है।

कपिल शर्मा के इंस्टाग्राम पर अनायरा की तस्वीरें शेयर की जो फेन्स को बहुत पसन्द आ रही है । फैंस ने बेटी अनायरा की फोटो पर खुब कमेंट कर जन्मदिन की शुभकामनाये दी,
कपिल शर्मा द्वारा साझा कि गई, एक तस्वीर में अनायरा पिंक फ्रोक में जहां केक ( Cake) को खाने में बिज़ी है। इसके अलावा एक फोटो में कपिल और गिन्नी दोनो बेटी के साथ मस्ती करते दिखाई दे रहे है
कपिल का परिवार वायरल तस्वीरों में बेटी अनायरा के नाम कि टी-शर्ट पहनते नजर आये, टी-शर्ट पर (Anayra turns one ) लिखा हुआ था, साथ ही एक फोटो में अनायरा अपनी दादी के साथ दिखी, दादी ने भी यही टी-शर्ट पहनी हुई है, दादी पोती दोनो साथ में बहुत ( Cute ) लग रहे है,
इन तस्वीरों पर कई बॉलीवुड कलाकारों ने भी कमेंट किये और अनायरा को पहले जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां भी दीं.
यो यो हनी सिंह ने तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा, “बहुत-बहुत मुबारक…” उनके अलावा सुमोना चक्रवर्ती, ईशा गुप्ता, सोफी चौधरी, ऋचा चड्ढा और कई कलाकारों ने अनायरा को उसके पहले जन्मदिन के लिए ढेर सारी बधाइयां दीं.
बता दें कि कुछ ही दिनों पहले खबर आई थी कि कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ एक बार फिर से मम्मी-पापा बनने जा रहे हैं.