कन्हैया कुमार ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना
बिहार चुनाव कि तैयारी तेज़ी से चल रही है और सभी नेताओं ने एक दूसरे पर आरोप लगाना भी शुरु कर दिया है इसी बीच पूर्व जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष और सीपीआई नेता कैन्हया कुमार ने बिहार के चुनावी रण में एंट्री ली है, और आते ही ही बीजेपी पर निशाना साध दिया है, सोमवार को बेगूसराय में चुनावी रैली करते समय उन्होंने केंद्र और NDA को खूब कांटो में घसीटा |
कन्हैया कुमार ने कहा कि अभी बीजेपी वाले मुझे देशद्रोही-देशद्रोही कहते है और अभी में बीजेपी में शामिल हो जाऊ तो मेरे ऊपर लगे सभी इल्जाम खत्म हो जाएंगे, जैसे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले बहुत बुरे थे और बीजेपी में शामिल होते ही वह सबसे अच्छे इंसान है.
उन्होंने ये कहते हुए कि पहले सिर्फ evm हैक होती थी लेकिन अब मुख्यमंत्री भी हैक होते है |
नीतीश कुमार को भी लपेटे में ले लिया |
चुनाव के संबंध में बताते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि बीजेपी को लगा कि इस कोरोना संक्रमण के बीच अगर चुनाव करवा लिया जाए तो उन्हें नीतीश कुमार के बैसाखी की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और वह अकेले-अकेले सरकार बनाने में सक्षम होंगे, इसी वजह से चुनाव कराने की जल्दबाजी की गई, बतौर कन्हैया कुमार अब जनता समझ चुकी है और जनता विकास के मुद्दों पर वोट करेगी ना कि जुमले बाजो की जुमलेबाजी से प्रभावित होकर मतदान करेगी