kukrukoo
A popular national news portal

कन्हैया कुमार ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना

बिहार चुनाव कि तैयारी तेज़ी से चल रही है और सभी नेताओं ने एक दूसरे पर आरोप लगाना भी शुरु कर दिया है इसी बीच पूर्व जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष और सीपीआई नेता कैन्हया कुमार ने बिहार के चुनावी रण में एंट्री ली है, और आते ही ही बीजेपी पर निशाना साध दिया है, सोमवार को बेगूसराय में चुनावी रैली करते समय उन्होंने केंद्र और NDA को खूब कांटो में घसीटा |

कन्हैया कुमार ने कहा कि अभी बीजेपी वाले मुझे देशद्रोही-देशद्रोही कहते है और अभी में बीजेपी में शामिल हो जाऊ तो मेरे ऊपर लगे सभी इल्जाम खत्म हो जाएंगे, जैसे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले बहुत बुरे थे और बीजेपी में शामिल होते ही वह सबसे अच्छे इंसान है.

उन्होंने ये कहते हुए कि पहले सिर्फ evm हैक होती थी लेकिन अब मुख्यमंत्री भी हैक होते है |
नीतीश कुमार को भी लपेटे में ले लिया |

चुनाव के संबंध में बताते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि बीजेपी को लगा कि इस कोरोना संक्रमण के बीच अगर चुनाव करवा लिया जाए तो उन्हें नीतीश कुमार के बैसाखी की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और वह अकेले-अकेले सरकार बनाने में सक्षम होंगे, इसी वजह से चुनाव कराने की जल्दबाजी की गई, बतौर कन्हैया कुमार अब जनता समझ चुकी है और जनता विकास के मुद्दों पर वोट करेगी ना कि जुमले बाजो की जुमलेबाजी से प्रभावित होकर मतदान करेगी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like