कई दशक बाद भारत करेगा चीन को चावल का निर्यात
नई दिल्ली। भारत से व्यापारिक रिश्ते को फिर से सामान्य बनाने के लिये चीन ने इस दिशा में कदम उठाते हुए उसने भारत के गैर बासमती चावल निर्यातकों को चावल आपूर्ति का ऑर्डर दिया है। कई दशक बाद चीन ने भारत से चावल आयात करने का फैसला किया है।
राइस एक्सपोर्ट एसोसिएशन के अनुसार चीन ने एक लाख टन चावल आपूर्ति करने का ऑर्डर दिया है। निर्यातक फरवरी तक चीन को चावल की आपूर्ति कर देंगे। इस महीने के आखिर तक चीन को चावल का निर्यात शुरू होने की उम्मीद है। चीन को 300 डॉलर प्रति टन की कीमत पर चावल का निर्यात किया जायेगा।
चावल निर्यातकों के अनुसार चीन चावल का सबसे बड़ा आयातक देश है और भारत सबसे बड़ा निर्यातक है। लेकिन, चीन पिछले कई दशक से भारत से चावल खरीदने की इच्छा नहीं जताई। इस बार चीन से ऑर्डर मिलने का मुख्य कारण यह है कि चावल निर्यात करने वाले विभिन्न देशों की तुलना में भारत ने 30 डॉलर प्रति टन सस्ते दाम का ऑफर दिया है।
इस वर्ष अप्रैल अक्टूबर में भारत के चावल निर्यात में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 40.68 फीसदी की वृद्धि हुई है।