कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे को फिर ललकारा, कहा, आप ‘वंशवाद के नमूने हो’
नई दिल्ली। अभिनेत्री कंगना रनौत इनदिनों महाराष्ट्र के उद्धव सरकार के खिलाफ हमलावर हैं। बीएमसी ने कल उनके कार्यालय को तोड़ दिया था, जिसके बाद उन्होंने वीडियो जारी कर उद्धव ठाकरे को ललकारा था। आज फिर ट्वीट कर उन्होंने उद्धव ठाकरे को वंशवाद का एक नमूना बता दिया।
तुम्हारे पिताजी के अच्छे कर्म तुम्हें दौलत तो दे सकते हैं मगर सम्मान तुम्हें खुद कमाना पड़ता है, मेरा मुँह बंद करोगे मगर मेरी आवाज़ मेरे बाद सौ फिर लाखों में गूंजेगी, कितने मुँह बंद करोगे? कितनी आवाज़ें दबाओगे? कब तक सच्चाई से भागोगे तुम कुछ नहीं हों सिर्फ़ वंशवाद का एक नमूना हो।
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 10, 2020
दरअसल सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही कंगना महाराष्ट्र सरकार, बॉलीवुड माफिया की खिलाफत कर रहीं हैं। जिसके बाद हालिया घटनाक्रम में बीएमसी ने उनके कार्यालय के कथित अवैध निर्माण को लेकर नोटिस दिया था औऱ कंगना की अनुपस्तिथि में ही उनके ऑफिस को गिरा दिया गया, जिसे लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट ने भी सख्त रुख अपनाया है।

इससे पहले कंगना ने आज और ट्वीट किए थे, जिसमे उन्होंने कहा कि बहुत सारे महाराष्ट्र के दोस्तों ने फोन कर उनका हालचाल जाना, जिससे यह साबित होता है कि महाराष्ट्र के स्थानीय लोग भी उन्हें प्यार करते हैं।
मैं इस बात को विशेष रूप से शपष्ट करना चाहती हूँ की महाराष्ट्रा के लोग सरकार द्वारा की गयी गुंडागर्दी की निंदा करते हैं, मेरे मराठी शुभचिंतकों के बहुत फ़ोन आ रहे हैं, दुनिया या हिमाचल में लोगों के दिल में जो दुःख हुआ है वो यह कतई ना सोचों की मुझे यहाँ प्रेम और सम्मान नहीं मिलता।
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 10, 2020