kukrukoo
A popular national news portal

..और राहुल गांधी को देख कुछ ऐसे याद आए मिस्टर बीन

मोंगा (पंजाब) । बिना कुछ कहे, सिर्फ अपनी हरकतों से दुनिया को हंसाने वाले मिस्टर बीन टि्वटर पर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार चर्चा के पीछे उनका कोई कॉमेडी एपिसोड या कहानी नहीं, बल्कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी हैं। जी हां, आपने सही सुना है। मिस्टर बीन इस बार राहुल गांधी की वजह से टि्वटर पर चर्चा में आए हैं। अब वो कैसे चर्चा में आए, ये हम आपको बताते हैं।

रविवार को राहुल गांधी ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि विधेयक के खिलाफ एक रैली आयोजित की थी। इस रैली में राहुल गांधी ने हर बार की तरह पैदल यात्रा नहीं की थी, बल्कि इस रैली में उन्होंने ट्रैक्टर में बैठकर विरोध प्रदर्शन किया था। इस ट्रैक्टर में जिस प्रकार वह बैठे हैं, उनके इसी बैठने के अंदाज़ के कारण मिस्टर बीन टि्वटर पर चर्चा में आ गए।

मिस्टर बीन की तरह बैठने के इस अंदाज़ पर राहुल गांधी को अब टि्वटर पर अलग तरह से ट्रोल किया जा रहा है। उनकी आलोचना में अब वह अकेले नहीं, बल्कि मिस्टर बीन भी शामिल हो गए हैं।

दरअसल, राहुल गांधी इस ट्रैक्टर की इस सीट पर बैठे हैं। उनकी आलोचना करने वालों ने उनकी इस फोटो को मिस्टर बीन के एक एपिसोड ‘डू इट योरसेल्फ’ से मैच किया है. जिसके एक सीन में मिस्टर बीन इसी प्रकार एक कार के ऊपर रखे सोफे पर बैठे हुए हैं।

मिस्टर बीन और राहुल गांधी के बैठने के इस समान अंदाज़ की फोटो को टि्वटर पर एक साथ दिखाकर कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष का काफी मज़ाक उड़ाया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि राहुल ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून के खिलाफ पंजाब के मोगा में रविवार को एक ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया था। इस रैली में राहुल गांधी ने इस कानून को किसानों के साथ धोखा बताया है। उनका कहना है कि 23 अरबपतियों की नजर किसानों की जमीन और फसल पर है और यह कानून इन ज़मीनो को हड़पने में अरबपतियों की मदद कर सकता है।

इस रैली में कांग्रेस के कई नेता शामिल हुए। रैली की पैरवी राहुल गांधी कर रहे थे। इस रैली में कई किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ शामिल हुए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like