kukrukoo
A popular national news portal

…और इसलिए टेस्ट इतिहास में सबसे खराब स्कोर बना बैठी टीम इंडिया

…और इसलिए टेस्ट इतिहास में सबसे खराब स्कोर बना बैठी टीम इंडिया

एडिलेड, 19 दिसंबर, 2020। आस्ट्रेलिया के खिलाफ ए़डिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ही भारत को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। 
भारत को इस मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत की दूसरी पारी को केवल 36 रनों में ही समेट दिया, जो भारतीय टीम की टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे खराब स्कोर है।
विराट कोहली की कप्तानी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेल रही भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और पहली पारी में कोहली (74), चेतेश्वर पुजारा (43) और अजिंक्य रहाणे (42) की बल्लेबाजी के दम पर सभी विकेट गंवाकर 244 रन बनाए थे।
इस पारी में आस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क ने सबसे अधिक 4 विकेट और पैट कमिंस ने 3 विकेट लिए थे।
आस्ट्रेलिया ने इसके बाद अपनी पहली पारी में कप्तान टिम पेन की 73 रनों की पारी के दम पर सभी विकेट गंवाकर 191 रनों का स्कोर बनाया था। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 4, उमेश यादव ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए थे।
इसके बाद, आस्ट्रेलिया ने अपनी जीत को पक्का करने के मकसद से भारत की दूसरी पारी को  केवल 36 रनों में ही समेट दिया। जोश हेजलवुड ने आस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक 5 विकेट लिए और वहीं पैट कमिंस ने चार विकेट अपने नाम किए।
यह भारत का टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर है। इससे पहले भारत का टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ 1974 में लॉर्ड्स में बनाया गया 42 रनों का था। कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने इस स्कोर को भी पछाड़ दिया और सबसे करारी शिकस्त के रूप में एक नया मुकाम हासिल किया है।

 

इस शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया पर अब आगे  बेहतरीन प्रदर्शन करने का जबरदस्त दबाव है। वहीं विराट कोहली के स्वदेश लौटने से ये काम इतना आसान नहीं होने जा रहा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like