…और अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी मेसी के खिलाफ क्या कह गए रोनाल्डो
बार्सिलोना, 9 दिसम्बर, 2020। फुटबाल के मैदान पर यूं तो हर खिलाड़ी ने अपने पैरों से फुटबाल को घुमा कर बेहतरीन गोल करने का जादुई करिश्मा दिखाया है, लेकिन दो खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनके इस करिश्मे को देखने का इंतज़ार हर बार प्रशंसक के लिए रोमांचक होता है।
ये दो खिलाड़ी हैं, पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी। इन दोनों को हमेशा से दर्शकों ने प्रतिद्वंद्वी के तौर पर ही देखा है, लेकिन रोनाल्डो का कहना कुछ और ही है।
रोनाल्डो का कहना है कि उन्होंने कभी भी मेसी को अपने प्रतिद्वंद्वी के तौर पर नहीं देखा और शायद मेसी भई उनके बारे में यहीं सोचते हैं।
चैम्पियंस लीग में मंगलवार रात जुवेंतस की बार्सिलोना पर 3-0 से हासिल हुई जीत के बाद रोनाल्डो ने यह बयान दिया।
जुवेंतस के 35 वर्षीय खिलाड़ी रोनाल्डो और मेसी का सामना 2018 के बाद से पहली बार फुटबाल के मैदान पर हुआ।
रोनाल्डो ने कहा, “मेरा हमेशा से मेसी के साथ अच्छे रिश्ते रहे हैं। जैसे कि मैंने पहले भी कहा है। मैं 12, 13, 14 वर्षों से उनके साथ पुरस्कार साझा करते हुए आ रहा हूं।”
उन्होंने कहा, “मैंने उन्हें कभी भी एक दुश्मन के रूप में नहीं देखा। उन्होंने अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश की है औऱ मैंने भी। मैं आश्वस्त हूं कि अगर आप उनसे भी यहीं पूछेंगे, तो उनका भी यहीं कहना होगा।”
हालांकि, रोनाल्डो इस बात से भी भलिभांति परिचित हैं कि फुटबाल जगत में मनोरंजन के लिए लोग हमेशा मेसी को उनके प्रतिद्वंद्वी के तौर पर देखते हैं।