kukrukoo
A popular national news portal

ऑस्कर के लिए इस बार भारत की तरफ से ‘जल्लीकट्टू’

नई दिल्ली। ऑस्कर अवार्ड्स के लिये इस बार भारत की तरफ से आधिकारिक एंट्री मलयालम भाषा की फीचर फिल्म ” जल्लीकट्टू” होगी।

25 अप्रैल 2021 को अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में आयोजित होने वाली 93वें अकादमी पुरस्कार के लिये भारत की ओर से आधिकारिक एंट्री जल्लीकट्टू को फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की 14 सदस्यों की एक समिति ने चुना है। लीजो जोस पेलीसेरी की निर्देशित फ़िल्म’ सर्वश्रेष्ठ अंतररष्ट्रीय फीचर फिल्म- विदेशी भाषा की श्रेणी’ में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।

दक्षिण भारत में बैलों पर काबू करने के खेल के खतरों पर आधारित इस फ़िल्म को 27 भारतीय फिल्मों में से चुना गया है।

गौरतलब है कि ऑस्कर अवार्ड समारोह में भेजने के लिए हिंदी, ओड़िया, मराठी और अन्य भाषा की कुल 27 फिल्मों के बीच मुकाबला था। इनमें सुजीत सरकार की गुलाबो सिताबो, सफदर की चिप्पा, हंसल मेहता की छलांग, चैतन्य ताम्हणे की द डिसाइपल , विधु विनोद चोपड़ा की शिकारा, अनंत महादेवन की बिटरस्वीट, रोहेना गगेरा की इज लव एनफ सर, गीतू मोहनदास की मुथोन , नील माधव पांडा की कलीरा अतीता, अन्विता दत्त की बुलबुल , हार्दिक मेहता की कामयाब भी शामिल थी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like