ऑक्सफोर्ड की कोरोनो वैक्सीन को इस्तेमाल की मंजूरी मिल सकती है
ऑक्सफोर्ड की कोरोनो वैक्सीन को इस्तेमाल की मंजूरी मिल सकती है
नई दिल्ली। ऑक्सफोर्ड की कोरोनो वैक्सीन को देश में इस सप्ताह इस्तेमाल की मंजूरी मिल सकती है।
सूत्रों के अनुसार केंद्रीय ड्रग्स स्टैण्डर्ड कंट्रोल आर्गेनाईजेशन( सीडीएससीओ) की विषय विशेषज्ञ समिति ( एसकेएससीओ) ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन को इस सप्ताह आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे सकती है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार इस सप्ताह विषय विशेषज्ञ समिति की बैठक होने की संभावना है, जिसमें इस पर फैसला लिया जा सकता है।
यह संभावना है कि ऑक्सफोर्ड – एस्ट्रोजेनका वैक्सीन भारत में आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी हासिल करने वाली पहली वैक्सीन हो सकती है
गौरतलब है कि पूणे स्थित सीरम इंस्टिट्यूट भारत में ऑक्सफोर्ड- एस्ट्रोजेनका कोरोनो वायरस वैक्सीन का निर्माण और परीक्षण कर रहा है। उसने पिछले सप्ताह ही राष्ट्रीय ड्रग्स नियामक संस्था को अतिरिक्त डेटा जमा किया था।