kukrukoo
A popular national news portal

ऐतिहासिक दिन : राम मंदिर, अनुच्छेद 370, सुशांत मामला

नई दिल्ली। आज का दिन इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गया। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का शिलान्यास कर हिंदुओं की बहुप्रतिक्षित चाह को पूरा कर दिया। वहीं आज कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाने की पहली वर्षगांठ थी। तीसरी खुशी सुशांत मामले में मिली। सुशांत की मौत के बाद ही सीबीआई जांच की मांग की जा रही थी, जिसे आज मंजूर कर लिया गया।

राम मंदिर

सबसे पहले राम मंदिर शिलान्यास की बात करें तो यह भारत ही नहीं दुनिया भर के करोड़ों हिंदुओं का सपना था। लाखों लोगों ने इसके लिए बलिदान दिया,संघर्ष किया। तब जाकर यह दिन नसीब हुआ है। हालांकि पूरे मामले में फैसला अदालत की ओर से आया है, लेकिन हिंदुओं के बड़ा धरा इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पराक्रम का फल बता रहा है। आज अपने संबोधन में भी पीएम मोदी ने राम को सबका बताया और विस्तार से अपनी बात रखी।

वहीं अनुच्छेद 370 की बात करें तो आज इसे जम्मू कश्मीर से हटाए एक वर्ष पूरे हो गए। एक समय इस अनुच्छेद को हटाना एक सपने के समान था, जिसे भाजपा सरकार ने सच कर दिखाया। न सिर्फ इस अनुच्छेद को हटाया गया, बल्कि जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख को अलग-अलग कर केंद्रशासित प्रदेश बना दिया गया। अभी भी कई कश्मीरी नेता वहां नज़रबन्द है, लेकिन हालात अब सामान्य होते दिख रहे हैं।

sushant

तीसरी और महत्वपूर्ण घटनाक्रम के रूप में सुशांत मामला है, बिहार सरकार ने कल मामले में सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी और आज केंद्र सरकार ने इसे हरी झंडी दे दी। इस मामले में रोज़ नए खुलासे हो रहे थे और सुई विभिन्न लोगों की ओर घूम रही थी। सुशांत के फैन्स, उसे परिजन और बिहार सरकार के कई मंत्रियों ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी। अब सब उम्मीद कर रहे हैं कि मामले का ठोस अंजाम निकल कर सामने आएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like