एशेज सीरीज में इन 03 गलती की वजह से मिली इंग्लैंड को शर्मनाक हार
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच में खेले गए एशेज टेस्ट सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में फिर इंग्लैंड के लगातार खराब प्रदर्शन के चलते ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 146 रनों से करारी मात दी । इस जीत के साथ ही आस्ट्रेलिया सीरीज पर 4-0 से कब्जा करने में कामयाब रहा। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 271 रनों का लक्ष्य दिया था। लक्ष्य को देखकर माना जा रहा था कि इंग्लैंड एशेज में अपना खाता खोलने में कामयाब हो सकता है लेकिन आस्ट्रेलिया की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड ने पूरी तरह से घुटने टेक दिये। इंग्लैंड की पूरी टीम महज 124 रनों पर ही ढेर हो गई।
आपको बता दे कि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 303 रन बनाए थे और वहीं इसके जवाब में इंग्लैंड पहली पारी में 188 रन ही बना सकी। हालांकि मेजबान टीम आस्ट्रेलिया भी अपनी दूसरी पारी में लड़खड़ा गई थी और 155 रनों पर सिमट गई थी। होबार्ट के मैदान पर 270 रन का लक्ष्य पूरा करना इतना मुश्किल नहीं था, जितना कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने बना दिया।
इंग्लैंड की शर्मनाक हार के पीछे की मुख्य 03 वजह —
1. इंग्लैंड की बल्लेबाजी में आत्मविश्वास की कमी
इस सीरीज में इंग्लैंड ने जिस तरह से प्रदर्शन किया उसे देखकर लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम में जीतने को लेकर आत्मविश्वास की कमी है। इंग्लैंड की बल्लेबाजी और गेंदबाजी में वो पुरानी धार दिखी ही नहीं जिसके लिए वो जानी जाती है।
2. साझेदारी का बड़ा न होना
इंग्लैंड की हार की वजह में शामिल उसकी साझेदारी का न होना भी है। जब भी इंग्लैंड की कोई साझेदारी पनपने लगती तभी एक खराब शॉट ने इंग्लैंड को खेल में पछाड़ दिया। इस सीरीज में टॉप 5 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में केवल इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का नाम शामिल है साथ ही वे इंग्लैंड की तरफ से एकमात्र बल्लेबाज है जिन्होंने पूरी सीरीज में कुल 300 रनों के आँकड़े को पार किया।
3. कप्तान की गलत रणनीति
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट की गलत रणनीति इस हार का बड़ा कारण रहा। उन्होंने जोस बटलर के लगातार खराब प्रदर्शन को अनदेखा किया। जोस बटलर इस सीरीज में 4 मैचों में सिर्फ 107 रन ही बना सके। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड के दोनों ऑपनर्स भी इंग्लैंड को बढ़िया शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे ।
इसे भी पढ़े :-