एक रात की रोमांचक कहानी है फिल्म “डायल 100”
मुंबई। फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी ने इंटरनेट मीडिया पर अपनी आने वाली फिल्म ” डायल 100″ का ऐलान किया।
इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में मनोज के साथ साक्षी तंवर और नीना गुप्ता भी मुख्य भूमिका में होगी। इस फ़िल्म का निर्देशन उंगली और कुर्बान जैसी फिल्मों के निर्देशक रेंसिल डी सिल्वा कर रहे हैं।
रेंसिल के अनुसार फिल्म का शीर्षक ” डायल 100″ आपातकालीन पुलिस हेल्पलाइन सेवा को इंगित करता है। उसी को लेकर एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म बनाई जा रही है। इस फ़िल्म की शूटिंग एक सप्ताह पहले शुरू हो गई थी और जनवरी माह के मध्य तक फिल्म को मुंबई औऱ आस पास के वास्तविक लोकेशंस पर शूट किया जायेगा।
यह फ़िल्म एक रात की कहानी है, जिसमें एक पुलिस अधिकारी को एक फोन कॉल आता है। वहाँ से कहानी में रोमांचक मोड़ आने शुरू होते हैं।