kukrukoo
A popular national news portal

एक दिन में 40 सिगरेट पीता था यह 2 साल का बच्चा

This 2-year-old child used to smoke 40 cigarettes a day

This 2-year-old child used to smoke 40 cigarettes a day
Source- Instagram

This 2-year-old child used to smoke 40 cigarettes a day : सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, यह बात भले ही बडो को पता नहीं होती है, लेकिन बच्चे इससे बहुत दूर रहते हैं या उनके माता.पिता उन्हें बहुत दूर रखते हैं. हां वो बात अलग है कि कई बच्चे किशोरावस्था तक आते आते कूल दिखने के चक्कर में इसे फूंकने लगते हैं. पर जिसके बारे में हम बताने जा रहे हैं उस बच्चे ने महत दो साल की उम्र में ही एक दिन में 40 सिगरेट फूंकना शुरू कर दिया था. हैरत में मत पडिए ये बात एकदम सौ टके सच है. हालांकि बच्चे अब सात साल का हो गया है लेकिन उसकी हालत बिल्कुल बदल गई है;

सबसे हैरतअंगेज बात यह भी है कि ये बच्चा न सिर्फ स्मोकिंग करता था बल्कि किसी किसी दिन तो अनजाने में दो से चार डिब्बी यानी 40 सिगरेट तक पी जाता था.

ये कहानी है इंडोनेशिया के रहने वाले उस 2 साल के बच्चे आर्डी रिजल (Ardi Rizal) की जो कुछ साल पहले अचानक ही फेमस हो गया था. यह खबर सौ फीसदी सच है क्योंकि इसकी पुष्टि खुद उस बच्चे ने बड़े होने के बाद की है. हालांकि शुरुआत में स्मोकिंग की तस्वीरें देखने के बावजूद लोगों को यकीन नहीं होता था. बहुत से लोग कहते थे कि उसकी तस्वीरें एक मजाक भर हैं जो शायद किसी सॉफ्टवेयर के जरिए एडिट की गई हों.

Read also : Social Media पर वायरल वीडियो देखें, सहम जाएगा दिल

चेन स्‍मोकिंग की वजह से अर्दी की हालत यह हो गई थी कि वह सिगरेट नहीं पाने पर अपने सिर को दीवार पर पीटने लगता था। साल 2010 में सिगरेट पीते हुए धुएं को उड़ाते हुए उसकी तस्‍वीर दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गई थी। सिगरेट छोड़ने की कठिन प्रक्रिया के बाद भी अर्दी ने इसे सफलतापूर्वक पूरा किया और अब वह फल तथा सब्जियां खाता है। इससे उसके शरीर में क्रांतिकारी बदलाव आ गया है।

(This 2-year-old child used to smoke 40 cigarettes a day) अर्दी ने साल 2017 में सीएनएन को दिए इंटरव्‍यू में कहा था, ‘सिगरेट छोड़ना मेरे लिए बहुत मुश्किल था। यदि मैं सिगरेट नहीं पीता था तो मेरे मुंह का टेस्‍ट खराब हो जाता था और मेरा सिर चकराने लगता था।’ उसने अब सिगरेट छोड़ने के बाद कहा, ‘मैं अब खुश हूं। मैं और ज्‍यादा उत्‍साही हो गया हूं। मेरा शरीर अब तरोताजा महसूस कर रहा है।’ दुखद बात यह थी कि अर्दी के अपने पिता ने मात्र 18 महीने की उम्र में उसे पहली बार सिगरेट पिलाया था।

Social Media पर वायरल वीडियो देखें, सहम जाएगा दिल

इसके बाद अर्दी जब सिगरेट नहीं मिलने पर अपना सिर पीटने लगा तो उसकी मां डियाने ने सरकार के आईसीयू विशेषज्ञ से मदद मांगी। डियाने ने बताया कि जब अर्दी ने पहली बार सिगरेट छोड़ी तो उसने अपना सिर दीवार पर मारना शुरू कर दिया। वह पागल सा हो गया था और सिगरेट नहीं मिलने पर खुद को ही मार रहा था। इसके बाद मुझे उसे सिगरेट देनी पड़ती थी। हालांकि अब ऐसा नहीं है, मैं अब उसे सिगरेट नहीं देती हूं लेकिन वह जमकर खाता है।

#kukrukoo

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like