एक डिजीटल प्लेटफॉर्म पर आयेगी संसद और विधानसभायें

लोकसभा एवं सभी राज्यों की विधानसभाओं को एक ही डिजीटल प्लेटफॉर्म पर लाने की तैयारी चल रही है। सदनों की कार्यवाही का सजीव प्रसारण और सभी प्रकार की सामग्री देश की जनता इंटरनेट एवं मोबाइल ऐप पर किसी भी समय देख सकेगी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लोकसभा की कार्यवाही का सजीव प्रसारण और सामग्री को एकसाथ एक डिजीटल प्लेटफॉर्म पर एवं एक मोबाइल ऐप के माध्यम से कभी भी कहीं से भी देखा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि देश में विभिन्न राज्यों की विधानसभाओं की कार्यवाही एवं सामग्री को भी इसी डिजीटल प्लेटफॉर्म पर जोड़ा जायेगा। श्री बिरला ने एक सवाल के जवाब में कहा कि देहरादून में हुई पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में असम के विधानसभा के अध्यक्ष हितेश गोस्वामी की अध्यक्षता में एक ई-विधान समिति का गठन करके इस बारे में एक रिपोर्ट देने को कहा गया था। श्री गोस्वामी ने यह रिपोर्ट दे दी है। 15 अगस्त के बाद पीठासीन अधिकारियों के अगले सम्मेलन में इस रिपोर्ट पर स्वीकृति ली जायेगी। तदुपरांत इसे बहुत जल्द ही क्रियान्वित किया जायेगा। इसबीच इस प्रस्ताव को क्रियान्वित करने की कार्ययोजना तैयार की जा चुकी है।