उर्मिला मातोंडकर शिवसेना में होंगी शामिल
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर आज यानी मंगलवार को शिवसेना में शामिल होंगी। उन्होंने 2019 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था और बाद में पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। मातोंडकर के शिवसेना में शामिल होने के कयास काफी पहले से लग रहे थे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के करीबी सहयोगी हर्षल प्रधान ने जानकारी दी कि मातोंडकर उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल होंगी।
दरअसल महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी की सरकार उर्मिला मातोंडकर को विधान परिषद का सदस्य बनाने की तैयारी में है। सरकार ने उर्मिला मातोंडकर का नाम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के पास भेजा है। सरकार की तरफ से राज्यपाल के पास 12 नामों की सूची भेजी गई है जिन्हें राज्यपाल के कोटे से विधान परिषद भेजा जाना है।