किम जोंग उन ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के स्वस्थ होने की कामना की
प्योंगयांग। डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया (डीपीआरके) के शीर्ष नेता किम जोंग उन ने शनिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रति सहानुभूति जताई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने बताया कि किम ने एक संदेश जारी कर कहा कि उन्हें अचानक से अमेरिका के राष्ट्रपति तथा प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप के कोरोना पॉजिटिव होने की अचानक खबर मिली। इसके बाद किम ने उनके प्रति सहानुभूति जताई।
रिपोर्ट के अनुसार, किम ने उम्मीद जताई कि वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे।
ट्रंप ने शुक्रवार को ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वे तथा उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं