उड़ान भरते ही लापता हुआ विमान
इंडोनेशिया के जकार्ता से उड़ान भरने वाली एक फ्लाइट लापता हो गई है. श्री विजय लाइंस की फ्लाइट पेंटाइनक जा रही थी फ्लाइट के उड़ान भरने के 4 मिनट बाद विमान का कंट्रोल रूप से संपर्क टूट गया.
विमान में 50 से ज्यादा लोग सवार थे। इंडोनेशियाई उड़ान मंत्रालय ने कहा है,कि वह घटना की जांच में जुटे हैं हादसे की आशंका जताई जा रही है, कि जकर्ता से पेंटाइनक जाने में एक घंटा लगता है.
श्रीविजय एयर की उड़ान एसजे 182 ने एक मिनट से भी कम समय में 10, 000 फुच से अधिक ऊंचाई पर संपर्क खो दिया.
जिस स्थान पर विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूटा था, उस स्थान पर समुद्र है। हादसे की आशंका को देखते हुए विमान की तलाश में खोजी जहाज भेजे गए हैं.