इजरायल और अमेरिका से प्राप्त होंगे भारतीय सेना को ड्रोन
नई दिल्ली। भारतीय सेना अपनी क्षमताओं को अत्यधिक बढाने के लिये जल्दी ही इजरायल और अमेरिका से मिनी ड्रोन हासिल करने वाली है।
सूत्रों के अनुसार सेना को इस्राएल निर्मित ड्रोन हेरॉन और अमेरिका से मिनी ड्रोन मिलने वाली है। हेरॉन निगरानी ड्रोन के अधिग्रहण का सौदा अंतिम चरण में है। यह सौदा अगले महीने दिसंबर में होने वाला है। हेरॉन ड्रोन को लद्दाख के क्षेत्र में तैनात किया जायेगा। इसके जरिये पूर्वी लद्दाख समेत चीन से लगती पूरी भारतीय सीमा पर निगरानी बढ़ाई जायेगी। यह ड्रोन फिलहाल भारतीय सेना के पास मौजूद ड्रोन से अधिक उन्नत है।
केंद्र सरकार की ओर से रक्षा बलों को दी गई आपात वित्तिय शक्ति के तहत यह रक्षा सौदा किया जा रहा है। इस
आपात वित्तिय शक्ति के तहत भारतीय सेनाएँ सीमा पर चीन से संघर्ष के लिए 500 करोड़ रुपये के हथियार हासिल कर रही है।
इसके अलावा अन्य अन्य छोटे ड्रोन अमेरिका से खरीदे जा रहे हैं। यह थल सेना में बटालियन स्तर पर उपलब्ध कराए जाएंगे और हाथ से रिमोट कंट्रोल वाले ड्रोन किसी खास स्थान या क्षेत्र का विवरण हासिल करने में इस्तेमाल किये जायेंगे।
गौरतलब है कि भारतीय सेनाएं ऐसे हथियार और उपकरण हासिल करने में जुटी हुई है जो उन्हें चीन का मुकाबला करने में मददगार साबित हों ।