इंडिया फर्स्ट’ हो हमारा मूल मंत्र : नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आजादी के अमृत महोत्सव को प्रेरणादायी करार देते हुए रविवार को कहा कि ‘इंडिया फर्स्ट’ (सर्वप्रथम भारत) देशवासियों का मूल मंत्र होना चाहिए। श्री मोदी ने आकाशवाणी पर प्रसारित होने वाले अपने 78वें ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा कि ‘इंडिया फर्स्ट’ देशवासियों का मूल मंत्र होना चाहिए।
उन्होंने कहा, “आज हमने कोरोना की कठिनाइयों और सावधानियों पर बात की, देश और देशवासियों की कई उपलब्धियों पर भी चर्चा की। अब एक और बड़ा अवसर भी हमारे सामने है। पंद्रह अगस्त भी आने वाला है। आज़ादी के 75 वर्ष का अमृत-महोत्सव हमारे लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है। हम देश के लिए जीना सीखें।”
उन्होंने आगे कहा, “आज़ादी की जंग देश के लिए मरने वालों की कथा है। आज़ादी के बाद के इस समय को हमें देश के लिए जीने वालों की कथा बनाना है। हमारा मंत्र होना चाहिए– ‘इंडिया फर्स्ट’। हमारे हर फ़ैसले, हर निर्णय का आधार होना चाहिए – ‘इंडिया फर्स्ट’।