आ रहे हैं गणपति बप्पा, लेकिन मूर्तिकार हैं निराश, कहा – इस बार मूर्ति की बिक्री कम
नई दिल्ली। गणपति बप्पा कल आ रहे हैं। हालांकि भगवान गणेश की मूर्ति बनाने वालों मूर्तिकारों का कहना है कि इस बार कोविड-19 की वजह से मूर्तियों की बिक्री कम हुई है और वे छोटी मूर्ति बनाने को मजबूर है। महाराष्ट्र सरकार ने भी गणेश चतुर्थी को लेकर गाइडलाइन तैयार की थी और बड़े मूर्ति और पंडाल बनाने पर रोक लगाने के आदेश दिए थे। हालांकि लोगों में इसके बावजूद उत्साह की कोई कमी नहीं है। भगवान गणेश का स्थान हर पूजा में सबसे पहले आता है, इसलिए भक्तजन उन्हें खुश करने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते।
Delhi: Idol makers, preparing idols of Lord Ganesh ahead of Ganesh Chaturthi, say their business is affected due to #COVID19 pandemic.
An idol maker says,"There is less customer in the market these days. We are making small idols this year." pic.twitter.com/BkAk9dxLeU
— ANI (@ANI) August 21, 2020
इस बार कोरोना की मार हर पर्व त्योहार पर पड़ी है। इससे पहले जन्माष्टमी की धूम भी फीकी रह गई। वहीं बॉलीवुड कलाकार भी कोरोना के डर की वजह पहले ही गणपति बप्पा की मूर्ति अपने घरों में ला रहे हैं। कोरोना का कहर मूर्तिकारों पर भी पड़ा है। पहले अमूमन गणेश चतुर्थी आने से पहले सड़क किनारे गणेश जी की ढेर सारी मूर्तियां दिख जाती थी। इस बार यह नदारद है। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने इस बाबत जुलूस व झांकी पर भी पाबंदी लगा रखी है। महाराष्ट्र में तो गणेश उत्सव काफी धूमधाम से मनाया जाता है। साथ ही बॉलीवुड कलाकारों के इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने से यह उत्सव काफी फेमस हो गया है, हालांकि इस बार यह दृश्य हमें देखने को नहीं मिलेगा।

वैसे गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापना कल की जाएगी। इसके लिए शुभ मुहूर्त मध्यान काल में 11.30 से लेकर 12 बजे तक है। भगवान गणेश का जन्म मध्यान काल में हुआ था, इसलिए उनकी मूर्ति स्थापना के लिए यह समय शुभ माना जाता है। गणेश चतुर्थी के शुभ मुहूर्त पर काफी विधि विधान से बप्पा की पूजा की जाती है।