आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज़ से बाहर जड़ेजा, शार्दुल टीम में शामिल
मुंबई। आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज़ से भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी रवींद्र जड़ेजा बाहर हो गए हैं।
ऐसे में उनके स्थान पर शार्दुल ठाकुर को भारतीय टीम में स्थान मिला है। बीसीसीआई ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की।
कैनबरा में शुक्रवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में जड़ेजा को पहली पारी के आखिरी ओवर में चोट का सामना करना पड़ा और इस कारण वह टीम से बाहर हो गए हैं। उन्हें माथे के बाईं ओर चोट लगी है।
बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने जड़ेजा की चोट की जांच करने के बाद इसकी घोषणा की। शनिवार को जांच के बाद ज़रुरत पड़ने पर उन्हें निगरानी में रखा जाएगा। इस कारण वह बाकी बची टी-20 सीरीज़ में भारत का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाएंगे।
बीसीसीआई की अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने जड़ेजा के स्थान पर शार्दुल को भारतीय टीम में शामिल करने का फैसला लिया है।
भारतीय टी-20 टीम : विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल (उपकप्तान-विकेटकीपर), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चहर, टी नटराजन, शार्दुल