‘ आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना’ को सरकार ने मंजूरी दी, लोगों को होगा फायदा
‘ आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना’ को सरकार ने मंजूरी दी, लोगों को होगा फायदा :
‘ आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना’ को सरकार ने मंजूरी दी, लोगों को होगा फायदा
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट कमिटि ने आत्मनिर्भर भारत पैकेज- 3.0 के तहत घोषित ” आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना” को मंजूरी दे दी।
सुत्रों के अनुसार रोजगार को बढ़ावा देने और नये अवसरों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस योजना की मंजूरी दी गई है। इस योजना के तहत इस वर्ष पहली अक्टूबर से 30 जून, 2021 के बीच 15,000 रुपये से कम मासिक वेतन वाले कर्मचारियों की भविष्य निधि के दोनों अंश की राशि का भुगतान सरकार करेगी। अगले दो सालों के लिए सरकार यह भुगतान करेगी। हालांकि, इस भुगतान के लिए कई तरह की शर्तें भी रखी गई है।
इस योजना पर चालू वित्त वर्ष में होने वाले खर्च के लिए कैबिनेट कमिटी ने 1,584 करोड़ रुपये की धनराशि और पूरी योजना अवधि 2020- 2023 के लिए 22,810 करोड़ रुपये के व्यय की अनुमति दी गई है।
कोई भी ईपीएफ सदस्य जिसके पास यूनिवर्सल एकाउंट नंबर है और उसका मासिक वेतन 15,000 रुपये से कम है और यदि उसने कोविड़ महामारी के दौरान पहली मार्च से 30 सिंतबर तक कि अवधि में अपनी नौकरी छोड़ दी है या छूट गई है और उसे ईपीएफ के दायरे में आने वाले किसी रोजगार प्रदाता संस्थान में 30, सितंबर तक रोजगार नहीं मिला है, वैसे लोगों को भी इस योजना के तहत लाभ होगा।