आज बिहार में सुपर शुक्रवार , मोदी, राहुल की रैलियां
पटना। बिहार में आज रैलयों की बहार है, मोदी, राहुल नीतीश कुमार हैं। आज ताबड़तोड़ रैली के दौरान कोंग्रेसी सूरमा राहुल गांधी की बिहार चुनाव में एंट्री होगी। वह एक जगह तेजस्वी के साथ तो एक जगह यानी अकेले रैली को सम्बोधित करेंगे। वहीं पीएम मोदी भी आज तीन जगहों पर रैली संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में कुल तीन रैलियों को संबोधित करेंगे, वो एक रैली सासाराम, एक गया और एक भागलपुर में करेंगे। #BiharElections2020 pic.twitter.com/Al4nQfI7M4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2020
वहीं भाजपा ने चुनाव जीतने पर राज्य में मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देने का वादा कर दिया है। दूसरी ओर तेजस्वी लगातार रोज़गार के मुद्दे पर जदयू- भाजपा पर हमलावर हैं। अब आज यह देखना महत्वपूर्ण है कि आज की चुनावी रैली से वादे के कौन से पिटारे निकल कर सामने आते हैं।