आज नेताजी की 125वीं जयंती पर कोलकाता जाएंगे PM मोदी
आज नेताजी की 125वीं जयंती पर कोलकाता जाएंगे PM मोदी। आज नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती है, इस बार सरकार ने इस दिन को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है तथा इसके लिए सारे देश में कई सारे कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। गुजरात के हरिपुरा में भी व्यापक रूप से एक ऐसा ही आयोजन होने जा रहा है।
स्वतंत्रता के योद्धा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के इस अवसर पर आज 23 जनवरी के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता जाकर एक कार्यक्रम में संबोधित करेंगे। ऐसा निर्णय लिया गया है कि आज के दिन को पराक्रम दिवस के तौर पर मनाया जाएगा। गौरतलब है कि पीएम मोदी कोलकाता शहर में ना सिर्फ कार्यक्रम में संबोधन करेंगे बल्कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की यादों को बरकरार रखने के लिए उनकी की याद में एक स्मारक सिक्का तथा डाक टिकट भी शुरू करने वाले हैं। पीएम मोदी जी बंगाल में दौरे के समय नेताजी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी व ‘प्रोजेक्शन मैपिंग शो’ का भी शुभारंभ करने वाले हैं।
मोदी जी ने शुक्रवार के दिन बताया कि गुजरात में हरिपुरा में आज जो कार्यक्रम होगा वह बहुत विशेष रहेगा। उन्होंने सभी जनता को वह कार्यक्रम देखने को कहा है। हरिपुरा में यह कार्यक्रम इसलिए किया जाएगा क्योंकि इस शहर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस का गहरा संबंध है, सन 1938 में यहां पर कांग्रेस का एक अधिवेशन हुआ था जिसमें नेता जी को अध्यक्ष बनाया था।
नरेंद्र मोदी जी ने ट्विटर के माध्यम से कहा कि ‘भारत नेताजी की जयंती पर पराक्रम दिवस मनाएगा। देश भर में आयोजित कार्यक्रमों में एक विशेष कार्यक्रम गुजरात के हरिपुरा में भी होगा। आप सभी इससे जुड़े.’ उन्होंने यह भी बताया कि हरिपुरा में जो आयोजन होने वाला है, वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा देश के लिए दिए गए योगदान हेतु श्रद्धा सुमन अर्पण करने के लिए किया जा रहा है।