आखिर राहुल गांधी क्यों कह रहे हैं, ‘रोजगार दो’
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के प्रति हमलावर हैं। कुछ दिन पहले राहुल चीन पर भारत सरकार की नीतियों और बयान को लेकर निशाना साध रहे थे और अब वो रोज़गार को लेकर केंद्र सरकार को घेर रहे हैं। इस बाबत उन्होंने युवा कांग्रेस स्थापना दिवस पर युवाओं को सरकार से रोजगार की मांग करने की अपील की है और साथ ही ‘रोजगार दो’ का नारा बुलंद किया।
देश के युवाओं के मन की बात:
रोज़गार दो, मोदी सरकार!आप भी अपनी आवाज़ युवा कॉंग्रेस के #RozgarDo के साथ जोड़कर, सरकार को नींद से जगाइये।
ये देश के भविष्य का सवाल है। pic.twitter.com/zOt6ng2T0M
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 9, 2020