kukrukoo
A popular national news portal

आखिर राजनाथ सिंह ने क्यों कहा, ‘अपनी एक इंच जमीन भी किसी और को नहीं लेने देंगे’

नई दिल्ली। आखिर राजनाथ सिंह ने क्यों कहा, ‘अपनी एक इंच जमीन भी किसी और को नहीं लेने देंगे  । दरअसल भारत और चीन पैंगोंग झील इलाके से सैनिकों को हटाने पर सहमत हो गये हैं। सदन में इसकी जानकारी देते हुुुए राजनाथ सिंह ने कहा कि अपनी एक इंच जमीन भी किसी और को नहीं लेने देंगे

आखिर राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बात की घोषणा कल संसद के दोनों सदनों में की। सिंह के अनुसार भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग झील के इलाके से अपने अपने सैनिकों को पूरी तरह से पीछे हटाने पर सहमति बन गई है।

सिंह ने कहा कि समझौते के तहत पैंगोंग झील के उत्तरी ओर दक्षिणी इलाकों से भारत और चीन के सैनिक अपने साजो सामान और हथियारों के साथ पीछे हटने शुरू भी हो गए हैं। सैन्य तनातनी टालने के लिहाज से महत्वपूर्ण इस समझौते के तहत पैंगोंग झील इलाके में चीन अपनी सैन्य टुकड़ी को फिंगर आठ के पास पूरब की तरफ रखेगा। वहीं, भारत अपनी सेनाओं को फिंगर तीन के पास अपने स्थायी शिविर धन सिंह थापा पोस्ट पर रखेगा।

रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत और चीन के बीच इस इलाके में सैनिकों की वापसी पर बनी सहमति में इस बात का स्पष्ट ख्याल रखा गया है कि भारत अपनी एक इंच जमीन भी किसी और को नहीं लेने देंगे।

गौरतलब है कि पिछले साल जून महीने से पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग झील के इलाके में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर दोनों देशों के सैनिकों का भारी जमावड़ा है।

आखिर राजनाथ सिंह ने क्यों कहा, ‘अपनी एक इंच जमीन भी किसी और को नहीं लेने देंगे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like