आखिर कोरोना की रफ्तार थम क्यों नहीं रही? मामला 16 लाख के पार
नई दिल्ली। देश मे कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। तमाम सरकारी उपायों, सोशल डिस्टेंसिंग के बावजूद कोरोना का आंकड़ा 16 लाख के पार हो गया है। वहीं 24 घंटे में नए मामलों की बात करें तो यह आंकड़ा 55 हज़ार से ज्यादा तक पहुंच गया और इस दौरान 779 लोगों की मौत भी हो गई।
देश में इस तरह से अबतक कोरोना के 16,38,571 मामले आ चुके हैं और सक्रिय मामले की संख्या 5,45,318 है। वहीं अबतक 35,447 लोगों की मौत हो चुकी है।
#झटपट