आखिर आमिर खान की क्यों हैं इतनी चर्चा?
नई दिल्ली। ‘सरफरोश’ जैसी फिल्मों से देशभक्ति का पाठ पढ़ाने वाले आमिर खान इनदिनों काफी चर्चा में हैं। उनकी हालिया गतिविधि की वजह से उनपर निशाना साधा जा रहा है और कुछ लोगों ने उनके देशभक्त होने पर संदेह जताया है। इनसब के पीछे आखिर वजह क्या है। आखिर इन कुछ दिनों में उन्होंने ऐसा क्या कर दिया कि वे नकारात्मक रूप से देश में चर्चा का केंद्र बन गए।
दरअसल इनसब की शुरुआत उनके तुर्की दौरे से शुरू हुई, जहां उन्होंने राष्ट्रपति तैयप अर्दोगन की पत्नी से मुलाकात की थी। तुर्की की प्रथम महिला ने इस मुलाकात का जिक्र सोशल मीडिया में कर दिया और यहीं से शुरू हो गया भारत में बवाल। बवाल होने की कुछ ठोस वजहें भी हैं। जिसकी सबसे बड़ी वजह तुर्की का इनदिनों पाकिस्तान का करीबी मित्र बन जाना है ।

भारत के जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद से ही तुर्की पाकिस्तान की साइड हो गया है। इतना ही नहीं तुर्की ने संयुक्त राष्ट्र समेत कई अंतरराष्ट्रीय मंचो पर भारत को कश्मीर मामले पर घेरने की कोशिश की है। साथ ही देश ने भारत के इस कदम को जम्मू कश्मीर के नागरिक के विरुद्ध बताया है।
अब आमिर खान तो वहां अपनी फिल्म लाल सिंह चड्डा की शूटिंग के लिए गए हुए हैं। लोकेशन हो सकता है फ़िल्म के निर्माता को पसंद आ गयी हो, लेकिन वहां की प्रथम महिला से मुलाकात भारत में बहुत लोगों को रास नहीं आई।
आरएसएस के मुखपत्र पांचजन्य में आमिर खान के उपर लेख लिखा गया है, जिसका शीर्षक है, ‘ड्रेगन का प्यारा खान’। इस लेख में आमिर खान की हालिया गतिविधि और चीन के साथ उनके सम्बन्धों को लेकर निशाना साधा गया है। लेख में लिखा गया है कि आमिर खान की फ़िल्म दंगल चीन में काफी पैसे कमा लेती है, जबकि इसी विषय वस्तु पर बनी फिल्म सुल्तान वहां नहीं चल पाती। इसकी वजह उनके द्वारा वहां के कुछ खास ब्रांडों का प्रचार करना बताया गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि चीनी सरकार की ओर से प्रमोट किये बगैर वहां किसी फिल्म को इतना अच्छा रिस्पांस नहीं मिल सकता।
पत्रिका ने कहा कि चीन के प्रति ख़ान का प्रेम संदिग्धता के दायरे में पहले से है, ऐसे में तुर्की के साथ उनका मेल-मिलाप क्या संदेश देता है। यह कोई छुपी हुई बात नहीं है।
लेख में उनके पुराने बयान पर भी निशाना साधा गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘उनकी पत्नी किरण राव को अब भारत में डर लगता है। भारत मे असहिष्णुता बहुत बढ़ गयी है।’ लेख में साथ ही अक्षय कुमार, कंगना रणौत की तारीफ की गई है और कहा गया है कि ये लोग देश प्रेम की भावना से भरी हुई फिल्में बनाते हैं।