आईसीएमआर ने चीन में मिले एक अन्य वायरस कैट क्यू के बारे में चेताया
अनुराग सक्सेना
नई दिल्लीः इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने चीन में मिले एक अन्य कैट क्यू वायरस (सीक्यूवी) के खतरे के बारे में चेतावनी दी है।
आईसीएमआर के अनुसार, यह वायरस पूरे भारत में बीमारियां फैला सकता है। सीक्यूवी के कारण इंसानों में बुखार, मेनिनजाइटिस और पीडियाट्रिक इनसेफेलाइटिस जैसी बीमारियां फैल सकती हैं।
यह वायरस चीन तथा वियतनाम में क्यूलेक्स मच्छरों तथा सुअरों में पाया गया है। भारत भी क्यूलेक्स मच्छरों की प्रजाति का घर है।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) पुणे के शोधकर्ताओं को भारत के विभिन्न राज्यों से लिए गए 883 मानवीय सीरम के सैंपलों में से दो सैंपलों में इस वायरस के एंटीबॉडीज मिले हैं। इससे पता चलता है कि लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
शोध के दौरान, मानव या जानवरों के सैंपल में वायरस नहीं मिला।
सीक्यूवी एंटीबॉडीज वाले दो सैंपल कर्नाटक से लाए गए थे। जिनमें एक सैंपल 2014 में तथा दूसरा 2017 में मिला था।
इस शोध का निष्कर्ष इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईजेएमआर) द्वारा हाल ही में प्रकाशित किया गया था।
आईसीएमआर के शोध के अनुसार, भारतीय मच्छर सीक्यूवी के प्रति अति संवेदनशील होते हैं। यह वायरस मूल रूप से मच्छरों से शुरू होता है। घरेलू सुअर भी कैट क्यू वायरस के शुरुआती स्तनधारी स्रोत माने जाते हैं।