आईपीएल 2020 : सुपर एक्साइटेड मैच के सुपर ओवर में RCB की जीत
नई दिल्ली। RCB और MI के बीच जोरदार मुकाबले में दोनों टीमों का स्कोर बराबर हो गया और इस सुपर एक्साइटेड मैच में यह मुकाबला सुपर ओवर तक जा पहुंचा, जिसमें आखिरकार जीत कोहली की सेना को मिली।
इससे पहले मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फैसला किया और कोहली की टीम को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। RCB ने जहां 201 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया तो MI भी इसी स्कोर में आकर अटक गई और खेल सुपर ओवर तक जा पहुंचा। सुपर ओवर में मुम्बई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट खोकर 7 रन बनाए और RCB आसानी से इस सुपर एक्साइटेड मुकाबले को जीत गई।