आईपीएल 2020 : सुपर ओवर में दिल्ली ने पंजाब को हराया
नई दिल्ली। आईपीएल जिस थ्रिल के लिए जाना जाता है, आज वो देखने को मिला। बेहद रोमांचक मुकाबले में दिल्ली और पंजाब के बीच मैच टाई हो गया, जिसके बाद मामला सुपर ओवर तक जा पहुंचा। यहां दिल्ली ने धैर्य और चतुराई से काम लिया और पंजाब के जबड़े से यह जीत छीन ली।
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राहुल पहली बार पंजाब की टीम की कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे थे। मार्कस स्टोइनिस की तूफानी अर्धशतक के दम पर दिल्ली ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 157 रन बनाए और पंजाब के सामने जीत के लिए 158 रन का लक्ष्य रखा। पंजाब की टीम ने भी 8 विकेट पर 157 रन बनाए और मैच टाई हुआ। इसके बाद रोमांचक सुपर ओवर में दिल्ली ने पंजाब को हरा दिया।