आईपीएल -2020 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया
नई दिल्ली। आईपीएल 2020 का तीसरा मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेल गया, जिसमें RCB ने जीत दर्ज की । विराट कोहली की अगुवाई में आरसीबी ने सनराइजर्स को 164 रनों का लक्ष्य दिया था। एक समय मैच में मज़बूत दिख रही SRH आखिरकार अंत में लड़खड़ा गई। सनराइजर्स को आखिरी 2 ओवर में 22 रन बनाने थे, लेकिन टीम 10 रन से हार गई।
That's that from Match 3 in Dubai as the @RCBTweets win by 10 runs.#Dream11IPL #SRHvRCB pic.twitter.com/UyNWfkq4pz
— IndianPremierLeague (@IPL) September 21, 2020
इससे पहले जॉनी बेयरस्टो 43 गेंद पर 61 रन बनाकर आउट हो गए। युजवेंद्र चहल ने उन्हें बोल्ड कर दिया। बेयरस्टो के बाद अगली ही गेंद पर विजय शंकर (0) चहल की गेंद पर बोल्ड हो गए।
मनीष पांडेय 34 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और एक छक्का लगाया। युजवेंद्र चहल की गेंद पर नवदीप सैनी ने उनका कैच लिया। कप्तान डेविड वॉर्नर 6 गेंद पर 6 रन बनाकर रनआउट हो गए। बेयरस्टो के शॉट को उमेश यादव ने हाथ से रोक दिया और गेंद स्टंप से जा लगी। वॉर्नर उस समय क्रीज से बाहर थे और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। इससे पहले आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 163 रन बनाए।