kukrukoo
A popular national news portal

आईपीएल-2020 : राहुल ने बनाए 132, आरसीबी का कुल स्कोर 109

नई दिल्ली। कप्तान लोकेश राहुल (नाबाद 132) की बेहतरीन पारी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को घुटने टेकने को मजबूर कर दिया। किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 206 रन बनाए। इस लक्ष्य को पाने के क्रम में आरसीबी काफी असहाय दिखी। विराट कोहली भी सस्ते में निपट गए। पंजाब के गेंदबाजों ने आरसीबी के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के सामने सफलता पूर्वक बचाव किया और 97 रनों से मैच जीता।

बेंगलोर की टीम 207 रनों के लक्ष्य के सामने 17 ओवरों में 109 रनों पर ढेर हो गई। वह राहुल के निजी स्कोर की भी बराबरी नहीं कर सकी।

अपने पहले मैच में बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलने वाले देवदत्त पडिकल आज एक रन ही बना सके। वो पहले ही ओवर में आउट हो गए। जोश फिलिपे को टीम ने ऊपरी क्रम में भेजा लेकिन वो भी विफल रहे। वो खाता भी नहीं खोल पाए।

कप्तान कोहली ने राहुल के दौ कैच छोड़े थे। वह निश्चित तौर पर बल्ले से रन करके इसकी भरपाई करना चाहते थे लेकिन शेल़्डन कॉटरेल की गेंद को पुल करने के कोशिश में वह रवि बिश्नोई को कैच दे बैठे। कोहली (1) के जाने के बाद बेंगलोर के स्कोर चार रनों पर तीन विकेट हो गया था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like