आईपीएल 2020 : मुंबई जीती, लेकिन कोलकाता के एक रिकॉर्ड को भी खराब कर दिया
नई दिल्ली। रो’हिट’ शर्मा के लाजवाब प्रदर्शन की वजह से मुंबई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को धो दिया। इतना ही नहीं इस हार के साथ ही कोलकाता का एक शानदार रिकॉर्ड खराब हो गया। दरअसल कोलकाता ने बीते 7 साल से आईपीएल के अपने पहले मुकाबले में हार का मुंह नहीं देखा था, लेकिन आज यह रिकॉर्ड टूट गया।
केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 195 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स 20 ओवर में 9 विकेट पर 146 रन ही बना पाई।
मुंबई इंडियंस ने अपने दूसरे मैच में जीत दर्ज की है, इससे पहले वह पहला मुकाबला हार गई थी । साथ ही मुम्बई ने इस जीत के साथ यूएई में अपनी पहली जीत हासिल की है। इससे पहले उसने यूएई में 6 मैच खेले थे। सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा था।
मुम्बई की तरफ से रोहित शर्मा ने धमाकेदार 80 रन बनाए।