kukrukoo
A popular national news portal

आईपीएल 2020 : जानिए दिल्ली से कहां हुई चूक और मुंबई क्यों बनी चैंपियन

जिस टीम से क्वालीफायर में हारे फाइनल में भी उसी टीम ने हरा दिया। जी हां, हम बात कर रहे हैं दिल्ली कैपिटल्स की जो आईपीएल के किंग बनने का सपना पूरा न कर सकी। करती भी कैसे उसके सामने बेहद मजबूत और संतुलित मुंबई इंडियंस जो खड़ी थी।

दिल्ली पहली बार आईपीएल के फाइनल में खेल रही थी और पूरी कोशिश में थी की वह पहली बार में ही अपना खिताबी सूखा खत्म करे, लेकिन मौजूदा विजेता के तौर पर उतरी मुंबई के सामने यह आसान नहीं था। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए 13वें सीजन के फाइनल में दिल्ली को पांच विकेट से हरा पांचवीं बार मुंबई की धाकड़ टीम आईपीएल की सरताज बन गई।

मुंबई की इस शानदार जीत में गेंद से ट्रेंट बोल्ट चमके, जिन्होंने दिल्ली को शुरुआती झटके दिए और बल्ले से चमके कप्तान रोहित शर्मा जिनकी 51 गेंदों पर 68 रनों की पारी के बलबूते मुंबई ने दिल्ली द्वारा रखे गए 157 रनों के लक्ष्य को 18.4 ओवरों में पार कर लिया। रोहित ने अपनी मैच विनिंग इनिंग में पांच चौक, चार छक्के लगाए।

दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। कप्तान श्रेयस अय्यर (नाबाद 65 रन, 50 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के) और ऋषभ पंत (56 रन, 38 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) के बीच हुई 96 रनों की साझेदारी के कारण दिल्ली ने संघर्ष करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 156 रन बनाए। अहम मैच में दिल्ली के गेंदबाज मुंबई के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को संभाल नहीं पाए और दिल्ली अपना पहला आईपीएल नहीं जीत पाई।

रोहित के साथ ओपनिंग करने आए क्विंटन डी कॉक (20) ने आक्रामक शुरुआत दी। चार ओवरों में मुंबई ने 45 रन जोड़ लिए। अगले ओवर की पहली ही गेंद पर मार्कस स्टोयनिस ने डी कॉक को आउट कर दिल्ली को पहली सफलता दिलाई।

सूर्यकुमार के रनआउट होने के बाद रोहित ने अपना अर्धशतक पूरा किया। जब मुम्बई को जीत के लिए 20 रन चाहिए थे, रोहित पवेलियन लौट लिए। वह कैच आउट हो गए।

कीरन पोलार्ड ने आते ही दो चौकों की मदद से नौ रन बनाए। वह 147 के कुल योग पर कैगिसो रबादा की गेंद पर बोल्ड हो गए। मुंबई को 17 गेंदों पर 10 रन चाहिए थे। हार्दिक पांड्या (3) जीत से एक रन पहले आउट हो गए। ईशान किशन ने नाबाद 33 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई।

इससे पहले दिल्ली जब बल्लेबाजी करने उतरी, एक समय उसका स्कोर 22/3 हो गया था। पंत और अय्यर ने साझेदारी उस समय निभाई जब टीम को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। पंत और अय्यर ने 96 रनों की साझेदारी निभाई। मध्य के ओवरों में नाथन कुल्टर नाइल ने पंत को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।

अय्यर नाबाद तो रहे लेकिन टीम को मजबूत स्कोर नहीं दे पाए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like