आईपीएल 2020 : चेन्नई की राजस्थान के सामने नहीं चली, 16 रन से मिली हार
नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 16 रन से हरा दिया।
चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और राजस्थान बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 216 रन बनाए। संजू सैमसन ने आज बल्ले से कमाल दिखाया और सुपर विस्फोटक पारी खेली।
उन्होंने 32 गेंद पर 9 छक्के और एक चौके की मदद से 74 रन बनाए। वहीं कप्तान स्टीव स्मिथ ने 47 गेंद में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 69 रन बनाए। सैमसन को धमाकेदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया