आईपीएल 2020 के पहले शतकवीर बने के एल राहुल
नई दिल्ली। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने गुरुवार को आईपीएल-13 का पहला शतक जमाया। राहुल के स्ट्रोक्स को आरसीबी के गेंदबाज सिर्फ देखते रह गए। उन्होंने कल टाइमिंग का जबरदस्त प्रदर्शन किया। ऐसा लग रहा था उन्हें गेंद फुटबॉल नज़र आ रही हो।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम उनके बल्ले के विस्फोट से गुंजायमान हो गया। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का प्रदर्शन बेहद औसत रहा।
राहुल ने 69 गेंदों पर नाबाद 132 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 14 चौके और सात छक्के लगाए।
यह राहुल के आईपीएल करियर का दूसरा शतक है। राहुल ने 2019 में अपना पहला आईपीएल शतक मुंबई इंडियंस के खिलाफ जमाया था।
देखा जाए तो राहुल के शतक जमाने में विराट कोहली का भी अहम योगदान था। विराट ने राहुल को दो जीवनदान दिए और खुद सस्ते में निपट कर टीम को बीच मझदार में छोड़ गए।