आईपीएल 2020 : अब से कुछ ही देर में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टक्कर
नई दिल्ली। आईपीएल के 13वें सीजन के आज दूसरा दिन है। अब से कुछ ही देर में दिल्ली कैपिटल्स का सामना किंग्स इलेवन पंजाब से होगा। दोनों टीमें युवा कप्तानों श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की अगुवाई एक-दूसरे से भिड़ेंगी। अय्यर जहां दूसरे सीजन में दिल्ली की कप्तानी कर रहे हैं, वहीं राहुल के लिए ये किसी आईपीएल टीम की कप्तानी करने का पहला मौका है।
दोनों ही टीमों के पास दिग्गज कोच हैं । दिल्ली टीम में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्टार रिकी पॉन्टिंग हैं, तो पंजाब टीम के पास महान स्पिनर अनिल कुंबले हैं।
इससे पहले कल खेले गए आईपीएल के पहले मैच में धोनी की सेना ने रोहित के जाबांजो को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मुम्बई ने अपने पहले मैच ना जीत पाने के रिकॉर्ड को भी बरकरार रखा।