आईपीएल-13 : पहली बार फाइनल में पहुंचने का लक्ष्य लेकर उतरेगी दिल्ली
दुबई, 4 नवंबर। आईपीएल-13 के क्वालीफायर-1 में गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स का सामना चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से होगा।
इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी। हालांकि हारने वाली टीम बाहर नहीं होगी और उसे क्वालीफायर-2 खेलने का मौका मिलेगा, जहां वो एलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम से भिड़ेगी।
प्लेआॅफ में ऐसी चार टीमें पहुंची है, जिसमें से दो ने अब तक खिताब जीते हैं जबकि दो एक बार भी चैंपियन नहीं बनी हैं। खिताब जीतने वाली टीमों में मुंबई चार बार और हैदाबाद 2016 में एक बार खिताब अपने नाम कर चुका है। वहीं, दिल्ली और बेंगलोर ने अब तक एक भी ट्रॉफी नहीं उठाई है।
मुंबई ने पहले स्थान पर जबकि दिल्ली ने दूसरे स्थान पर रहते हुए लीग चरण का समापन किया था। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने तीसरे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने चौथे स्थान पर रहते हुए प्लेआॅफ में जगह बनाई है। मुंबई को अपने पिछले मैच में हैदराबाद के हाथों 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था।
यह दोनों टीमें एलिमिनेटर मुकाबला खेलेंगी और जीतने वाली टीम फिर क्वालीफायर राउंड में क्वालीफायर-1 से हारने वाली टीम से भिड़ेगी।
मौजूदा मुंबई एक बार फिर फाइनल की रेस में है जबकि दिल्ली अब तक एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंची है। दिल्ली ने आखिरी मैच को जीतकर प्लेआॅफ में जगह पक्की की।
दिल्ली के लिए अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन फॉर्म में लौट चुके हैं और अच्छी पारियां खेलते आ रहे हैं। धवन 14 मैचों में अब तक 525 रन बना चुके हैं। कप्तान श्रेयस अय्यर भी 421 रनों के साथ अच्छे फॉर्म में हैं। मार्कस स्टोयनिस से टीम निचले क्रम में तेज तर्रार पारी की उम्मीद की जा सकती है। ऋषभ पंत का चलना जरूरी है।
गेंदबाजी में कगिसो रबादा, एनरिक नॉर्टजे अच्छा कर रहे हैं। रबादा अब तक 25 और नॉर्टजे 19 विकेट ले चुके हैं। स्पिनरों में रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल किसी भी बल्लेबाजी क्रम को रोकने का दम रखते हैं।
मुंबई में रोहित शर्मा की टीम में वापसी हुई है। क्विंटन डी कॉक भी मुंबई के लिए अच्छा कर रहे हैं। सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने भी रन किए हैं। कीरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या भी नीचे तेजी से रन बनाते आ रहे हैं।
गेंदबाजी में मुंबई ने हैदराबाद के खिलाफ अपने आखिरी मैच में जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट को आराम दिया था और अब उनकी वापसी हो सकती है।