kukrukoo
A popular national news portal

अयोध्या : सरयू नदी मे एक ही परिवार के 12 लोग डूबे

Ayodhya: 12 people of same family drowned in Saryu river

Image Source- Google
Image Source- Google

रामनगरी अयोध्या में स्नान करते वक्त एक ही परिवार के 12 लोग सरयू में डूब गए. डूब रहे तीन लोगों को स्थानीय गोताखोरों ने बचा लिया है. स्थानीय गोताखोरों और जल पुलिस की मदद से बाकी लापता लोगों की तलाश की जा रही है. जानकारी के अनुसार, परिवार आगरा के सिकंदराबाद से अयोध्या आया था. गुप्तार घाट के कच्चे घाट पर यह हादसा हुआ है.

जानकारी के अनुसार, अयोध्या में दर्शन पूजन करने आया आगरा का एक परिवार दोपहर में गुप्तार घाट पर नाव से सरयू विहार करने निकला. इसी दौरान बीच धारा में तेज लहरों के बीच नाव डगमगा कर डूब गई. नाव में सवार तीन लोगों को किसी तरह नाविकों ने बचा कर बाहर निकाला. डीएम और एसएसपी बचाव टीम के साथ रेस्क्यू अभियान में लगे हुए हैं.

News Source- News nation
#kukrukoo

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like