अमेरिकी चुनाव : ट्रंप और बिडेन में जोरदार टक्कर
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतों की गिनती जारी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट जो बाइडन में जोरदार मुकाबला देखने को मिल रहा है।
शुरआती रुझानों में इलेक्टोरल वोट में जो बाइडन फिलहाल ट्रम्प पर बढ़त बनाते दिख रहे हैं। बाइडन को 131 ट्रम्प को 98 इलेक्टोरल वोट मिले हैं, जो कि काफी अहम हैं। लेकिन वोट प्रतिशत के हिसाब से देखें तो ट्रम्प को 50 फीसदी से ज्यादा तो बाइडन को 48 फीसदी वोट मिले हैं। वहीं ट्रम्प जीत को लेकर आश्वस्त हैं और कहा है कि उनके लिए हार को पचा पाना मुश्किल होगा।
अमेरिका के पूर्वी राज्यों में वोटिंग खत्म होने के साथ ही नतीजे आना शुरू हो गए हैं। न्यूज एजेंसी ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वेस्ट वर्जिनिया और इंडियाना जीतने की संभावना जताई है, जबकि जो बाइडेन वर्जिनिया और वरमोंट जैसे राज्यों में जीतते दिख रहे हैं। दूसरी तरफ फ्लोरिडा में भी जल्द ही वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है।