अमेरिका चुनाव : हार का अंदाजा लगते ही, गोल्फ खेलने चले गए डोनाल्ड ट्रंप
जीतने की खुशी, और हारने का गम लोग अलग – अलग तरिके से बनाते है, लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जब हार का अंदजा लगा तो वह एकांत में गोल्फ खेलने चले गए |
पेनसिल्वेनिया व अन्य निर्णायक राज्यों में नतीजों के ऐलान से कुछ पहले शनिवार सुबह ट्रंप व्हाइट हाउस से गोल्फ खेलने निकल गए, वह व्हाइट हाउस से सीधे वर्जिनिया के स्टर्लिंग में पोटोमैक नदी के पास स्थित ट्रंप नेशनल गोल्फ कोर्स पहुंचे |
जब अमेरिका के बड़े बड़े मीडिया हाउसेज, जो बाइडन को जीत की बधाई दे रहें थे, और सभी ट्रंप को ढूंढ रहें थे उस वक्त ट्रंप सभी की नज़रो से दूर एकांत में चले गए |
अभी तक ट्रंप की तरफ से कोई भी बयान नहीं आया है, ट्रंप के इस तरह से शांत हो जाने से लग रहा है की ट्रंप ने अपनी हार कबूल कर ली है |