kukrukoo
A popular national news portal

अभिनेत्री पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर लगाया यौन शोषण का आरोप

नई दिल्ली। गैंग्स ऑफ वासेपुर बनाने वाले निर्देशक अनुराग कश्यप मुश्किल में फंस गए हैं । अभिनेत्री पायल घोष ने उनपर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पायल ने ट्वीट कर पीएमओ से मदद मांगी है और मामले में इंसाफ की गुहार लगाई है। अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी पायल का समर्थन किया है।

पायल घोष ने कहा कि अनुराग ने उन्हें असहज महसूस कराया। जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था। पायल ने कहा कि अगर कोई आपसे काम के लिए सम्पर्क करता है तो इसका मतलब यह नहीं है कि सामने वाला व्यक्ति हरकुछ करने के लिए तैयार है।

हालांकि अनुराग कश्यप ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है और इस बाबत ट्वीट कर अपनी सफाई दी है।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा मैं इस तरह का व्यवहार ना तो कभी करता हूँ ना तो कभी किसी क़ीमत पे बर्दाश्त करता हूँ । बाक़ी जो भी होता है देखते हैं । आपके विडीओ में ही दिख जाता है कितना सच है कितना नहीं , बाक़ी आपको बस दुआ और प्यार ।आपकी अंग्रेज़ी का जवाब हिंदी में देने के लिए माफ़ी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like