अब भारत में 5 जी सेवा देने की कमान इस प्रसिद्ध कंपनी के हाथ में, चीन की हुआवेई नॉक आउट
अब भारत में 5 जी सेवा देने की कमान इस प्रसिद्ध कंपनी के हाथ में, चीन की हुआवेई नॉक आउट
अब भारत में 5 जी सेवा देने की कमान इस प्रसिद्ध कंपनी के हाथ में, चीन की हुआवेई नॉक आउट
नई दिल्ली। सरकार ने जब से देश में 5जी इंटरनेट नेटवर्क सेवा शुरू करने का एलान किया है, तब से लोगों को इस सेवा का बेसब्री से इंतजार है। इसी को ध्यान में रखते हुए तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई स्थित नोकिया के मैनुफैक्चरिंग प्लांट में 5 जी के उपकरणों का निर्माण जल्द शुरू किया जायेगा।
नोकिया कंपनी के अनुसार चेन्नई स्थित उसका प्लांट भारत की मैन्यूफैक्चरिंग क्षमताओं के लिए एक मानक के तौर पर उभरा है, जो भारत के संचालकों के लिए टेलीकॉम तकनीक की एक पूरी श्रृंखला लेकर आया है। अब इस प्लांट में 5 जी सेवा के उपकरणों का निर्माण किया जायेगा , जिससे भारत को इसके उपकरण सस्ते दामों पर प्राप्त हो सकेगा। वहीं दुनिया भर के देश भी चीन की जगह भारत से 5 जी नेटवर्क के उपकरण खरीद पायेंगे।
5 जी नेटवर्क, 3 जी और 4 जी की तरह सामान्य टॉवर पर काम नहीं कर सकता। 5 जी के लिए एक अलग और बहुत ही महंगे टॉवर बनाये जाते हैं। इसका उपकरण भी बहुत ही महँगा आता है।
भारत में 5 जी सेवा उपलब्ध कराना एक बहुत बड़ी चुनौती थी, सबसे बड़ी समस्या यह था कि इस सेवा के उपकरण और टॉवर पूरी दुनिया में सबसे अच्छे और सस्ते दामों पर सिर्फ चीन की हुआवेई कंपनी ही बनाती है। दुनिया की कोई भी कंपनी 5 जी नेटवर्क सेवा क्षेत्र में अभी तक चीन की इस कंपनी को टक्कर नहीं दे सकी है।
गौरतलब है कि चीन की हुआवेई कंपनी ही भारत में 5 जी नेटवर्क का काम करने वाली थी, लेकिन कोरोनो महामारी और भारत- चीन के बीच उभरे सीमा विवाद के बाद भारत सरकार ने चीन की इस कंपनी से किनारा कर लिया।