अब भाजपा नेता ने मस्जिद में पढ़ी हनुमान चालीसा का पाठ
उत्तर प्रदेश में अभी मथुरा में एक मंदिर में नमाज पढ़ने का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा था और मंगलवार सुबह दो लोगों ने मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ किया । दोनों मामलों में हालांकि गिरफ्तारी भी हुई है।
इसी बीच बागपत में एक मस्जिद में भाजपा नेता मनु पाल बंसल ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और वह हनुमान चालीसा का पाठ करते वक्त फेसबुक पर लाइव भी रहे.
वही मस्जिद के मौलाना अली हसन ने कहा कि ऊपर वाले का नाम कहीं भी बैठ कर लिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि उन्होंने पाठ करने की इजाजत दी थी.