kukrukoo
A popular national news portal

अब बिना रिजेर्वेशन के ही कर सकेंगे ट्रेन की यात्रा, 5 अप्रेल से इन जगहों पर मिलेगी सुविधा

अब बिना रिजेर्वेशन के ही कर सकेंगे ट्रेन की यात्रा, 5 अप्रेल से इन जगहों पर मिलेगी सुविधा।कोरोना संक्रमण के बीच रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत के लिए बड़ी संख्या में अनारक्षित ट्रेनें पटरी पर उतारने का फैसला किया है।

अब बिना रिजेर्वेशन के

इन गाडिय़ों के पटरी पर दौडऩे से दिल्ली-एनसीआर के साथ ही सहारनपुर, अमृतसर, फिरोजपुर, फजिल्का समेत कई जगहों की राह आसान होगी। 5 अप्रैल से ज्यादातर अनारक्षित ट्रेन लोगों की राह आसान करने लगेंगी। उत्तरी रेलवे की तरफ से कुल 71 अनारक्षित मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की सूची जारी की गई। वहीं रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर शनिवार को इसकी जानकारी दी है।

रेल मंत्रालय के अनुसार भारतीय रेल यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी करते हुए 5 अप्रैल से 71 अनारक्षित ट्रेन सेवाएं आरंभ करने जा रहा है।

ये ट्रेनें यात्रियों के सुरक्षित और आरामदायक सफर को सुनिश्चित करेंगी।” इस ट्वीट में एक लिंक दिया गया है, जिसमें ट्रेनों की सूची दी गई है। गौरतलब है कि कोविड की वजह से अनारक्षित ट्रेनें स्पेशल ट्रेन के नाम से चलेंगी। लिहाजा इन ट्रेनों का किराया पैसेंजर ट्रेनों जैसा सस्ता नहीं होगा बल्कि मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों जैसा होगा।

किस रूट पर चलेंगी अनारक्षित ट्रेनें
रेलवे के मुताबिक सहारनपुर-दिल्ली जंक्शन, फिरोजपुर कैंट-लुधियाना, फजिल्का-लुधियाना, बठिंडा-लुधियाना, वाराणसी-प्रतापगढ़, सहारनपुर-नई दिल्ली, जाखल-दिल्ली जंक्शन, गाजियाबाद-पानीपत, शाहजहांपुर-सीतापुर, गाजियाबाद-मुरादाबाद समेत कई शहरों के लिए अनारक्षित ट्रेन चलेंगी।

अब बिना रिजेर्वेशन के ही कर सकेंगे ट्रेन की यात्रा, 5 अप्रेल से इन जगहों पर मिलेगी सुविधा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like