अपनों को जन्मदिन, सालगिरह पर दे सकेंगे डाक स्टांप पर शुभकामनाएं
मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक डाकखाने ने माई स्टांप नाम से एक नई सेवा शुरू की है जिसके तहत वह उपभोक्ताओं को उनके जन्मदिन, शादी और सालगिरह जैसे मौकों पर डाक (पोस्टल) स्टांप जारी करेगा।
डाकखाना के अधिकारियों ने बताया कि उपभोक्ता सिर्फ 300 रुपये देकर ये सेवा ले सकते हैं।
मेरठ कैन्ट डाकखाना के डिप्टी पोस्टमास्टर एनके अग्रवाल ने मंगलवार को समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि लोगों के जीवन के खूबसूरत पलों को अब माई स्टांप सेवा के तहत डाक स्टांप पर उतारा जा सकता है।
अग्रवाल ने एएनआई से कहा, ”यह सुविधा मेरठ कैंट स्थित मुख्य डाकखाने में डाक विभाग द्वारा प्रदान की गई है। पांच रुपये कीमत वाले 12 पोस्टल स्टांप पर नवजात बच्चे, जिसका जन्मदिन हो या नव दंपति की सुंदर तस्वीरें उतारी जा सकेंगी।”
इस पोस्टल स्टांप का उपयोग देशभर में कहीं भी डाक भेजने में भी किया जा सकता है। इन पोस्टल स्टांप पर हैप्पी बर्थडे, हैप्पी मैरिज, हैप्पी एनीवर्सरी और बेस्ट विशेज ऑन योर रिटायरमेंट जैसे मैसेज दिए जा सकेंगे।