अनुष्का को प्रेग्नेंसी में योगा करवाते नजर आये विराट , तस्वीर हुई वायरल
भारत की सबसे आकर्षक जोड़ी “VIRUSHKA” विराट और अनुष्का की है और इन दोनों की तस्वीरें हमेशा सोशियल मीडिया पर ट्रेंड में रहती हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का जल्द ही माँ बनने वाली हैं, और हमेशा फीट रहने के लिए योगा करना बहुत करती है, उन्होनें आज योगा करते हुए पोस्ट की, तस्वीर में विराट अनुष्का को शीर्षासन करने में मदद करते हुए दिखे।
अनुष्का ने पोस्ट के कैप्शन लिखा, “यह एक्सरसाइज हैंड्स-डाउन सबसे मुश्किल एक्सरसाइज है। मेरी जिंदगी में योगा बहुत महत्वपूर्ण है। मेरे डॉक्टर ने मुझे कहा था कि मैं ऐसे सभी आसन कर सकती हूं जो प्रेग्नेंसी से पहले करती थी। शीर्षासन के लिए जो मैं काफी सालों से करती आ रही हूं । मैं ध्यान रखती हूं कि मैं दीवार का इस्तेमाल करूं सपोर्ट के लिए और हां मेरे पति भी मुझे सपोर्ट करते हैं। एक्सट्रा सेफ्टी के लिए।’यह मैं मेरे योगा टीचर की देखरेख में कर रही थी। मैं बहुत खुश हूं कि प्रग्नेंसी में भी मैं योगा करती रही हूं।”